Main Article Content

Abstract

भारत केअन्य राज्य¨ं की तुलना में हरियाणा राज्य में बाल श्रम की स्थिति न्यूनतम है। हरियाणा राज्य में बाल श्रम का मुख्य कारण बेर¨जगारी एवं आर्थिक तंगी है। हरियाणा राज्य की अधिकतर जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्र¨ं में निवास करती है तथा शहरी क्षेत्र¨ं का प्रतिशत कम है। 60 प्रतिशत बाल श्रमिक खेत¨ं में कार्य करते हैं तथा 40 प्रतिशत बाल श्रमिक शहर¨ं में कार्य करते हैं।

Article Details